img

मध्य प्रदेश। अगर आप मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के इंदौर जिले में स्थित खूबसूरत लोटस वैली (Lotus Valley) को जरूर देखने जाएं। इसके पास आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के साथ ही कई धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकेंगे। यहां स्थित तमाम पर्यटन स्थल देसी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी लुभाते हैं मध्य प्रदेश में मौजूद लोटस वैली (Lotus Valley) पर्यटकों के साथ ही नए जोड़ों के लिए भी एक खास जगह है। यहां वे न सिर्फ प्यारी यादें संजो सकते हैं बल्कि एक शानदार ट्रिप का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलावट गांव से झील का दीदार शुरू हो जाता है। दरअसल इस गांव में बने यशवंत सागर डैम के पास एक नेचुरल लेक है जो देखने में बेहद खूबसूरत है। लोटस वैली (Lotus Valley) में मौजूद सौ फीट से अधिक ऊंचे बांस के पेड़ एक अलग ही हौल पैदा करते हैं। यहां के तालाबों में कमल के फूलों की भरमार। झील में बोटिंग करने का भी शानदार अनुभव होगा। आपको बता दें के प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए भी ये जगह बेहद खास साबित हो सकती है। यहां सूर्यास्त के समय का नजारा बेहद अद्भुत होता है।

ऐसा नजारा शायद ही दुनिया में कही और देखने को मिले। यहां आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। यहां पास में ही बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर और पितृ पर्वत भी मौजूद है। लोटस वैली (Lotus Valley) को देखने सबसे अच्छा वक्त मार्च से दिसंबर के बीच का है। इंदौर पहुंचने के बाद आप या तो प्राइवेट टैक्सी या फिर राज्य परिवहन के साधनों से यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Mystery: समुद्र में मिला रहस्यमयी कीड़ा, मगरमच्छों तक का कर लेता है शिकार

Banda में जंगलराज, जमीन पर गुण्ड़ई के दम किया जा रहा कब्जा, आश्वासन के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

--Advertisement--