img

Ludhiana News: लुधियाना के सिविल अस्पताल में अब आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद इलाज कराने आए लोग खुलेआम आपस में झगड़ रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में एक शख्स पर जूते और थप्पड़ से हमला किया गया।

बीती रात करीब 11.30 बजे हाबोवाल इलाके में मारपीट का इलाज करवाने आए एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोगों ने सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में जूतों से मारा और थप्पड़ मारे। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात एएसआई, सिपाही और सुरक्षा गार्ड दोनों पक्षों का बचाव करते रहे। इसके बावजूद हमलावर उसे थप्पड़ मारते रहे और जूतों से मारते रहे।

इसके साथ ही दूसरे पक्ष के लोगों का इल्जाम है कि उक्त युवकों ने उनके घर पर हमला कर घर की 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद उक्त आरोपी मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचा। मामले की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हमलावरों को इमरजेंसी से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए संबंधित थाने भेजा।

हाबोवाल बैंक कॉलोनी निवासी ललित मोहन ने बताया कि उनका बेटा बुधवार शाम को घर के बाहर कार पार्क कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में फूलों का गमला गिर गया। जिससे वह नाराज हो गया और पड़ोस के घर में रहने वाली महिला से अभद्रता कर दी। रात करीब 10 बजे जब ललित मोहन काम के बाद उससे बात करने गया तो उक्त पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया।

जब वो रात 11:30 बजे सिविल अस्पताल से आपातकालीन चिकित्सा उपचार के लिए आया, तो पहले से ही आपातकालीन स्थिति में मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर थप्पड़ों और जूतों से लगातार हमला करना शुरू कर दिया। हमले में ललित मोहन गंभीर रूप से घायल हो गये।

दूसरे पक्ष के विनोद कुमार ने बताया कि ललित मोहन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेखा, बेटा करण लाहौरिया, बेटी बेबी, छोटा भाई पुष्पिंदर लाल और मां घायल हो गए। घायलों ने सिविल अस्पताल में इलाज कराया और मामले की शिकायत हाबोवाल थाने में दी। वहीं पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

--Advertisement--