मोबाइल बनाने वाली कंपनी वनप्लस उन चुनिंदा ब्रांडों में से एक है जिन्होंने लोगों के बीच अच्छी पकड़ बनाई है। मिड-बजट सेगमेंट में फोन तलाशने वाले उपभोक्ता अक्सर वनप्लस को पसंद करते हैं। मगर अब भारतीय ऑफलाइन मार्केट में ब्रांड को तगड़ झटका लग सकता है। 1 मई 2024 से रिटेल स्टोर्स और मोबाइल शॉप्स पर वनप्लस मोबाइल फोन की बिक्री बंद हो सकती है।
आने वाले दिनों में रिटेल स्टोर वनप्लस मोबाइल फोन और टैबलेट की बिक्री बंद कर सकते हैं। साउथ इंडियन ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) ने ऐलान किया है कि एसोसिएशन के तहत आने वाले रिटेलर्स में वनप्लस डिवाइस की बिक्री बंद कर दी जाएगी। साउथ इंडियन ORA ने वनप्लस इंडिया के सेल्स डायरेक्टर रंजीत सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि 1 मई से वनप्लस फोन की बिक्री बंद कर दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, ORA की ओर से वनप्लस इंडिया के रंजीत सिंह को भेजे गए एक पत्र में खुदरा विक्रेताओं और मोबाइल खरीदारों के सामने आने वाली समस्याओं का जिक्र किया गया है। एसोसिएशन के मुताबिक, कंपनी के कम प्रॉफिट मार्जिन (मुनाफे का प्रतिशत) से दुकानदारों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।
इसके अलावा, कंपनी वारंटी दावों और सेवा में देरी करती है, और इस प्रकार दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं को ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। साथ ही एसोसिएशन ने वनप्लस के लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट को लेकर भी नाराजगी जताई है।
--Advertisement--