Maharajganj : सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। 46वीं यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंद नगर में आयोजित हुआ। गोरखपुर एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीरेंद्र कुमार के द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया।

Joint Annual Training of NCC

कैडेटों को सेना मे अफसर बनाने के लिए प्रेरित किया

कमांडर द्वारा कैंप एरिया, कोत व कुक हाउस, कैडेटों के तौर तरीके का निरीक्षण किया। कमांडर ने कैडेटों को हेल्थ व हाइजिन कैडेटों को सेना मे अफसर बनाने के लिए प्रेरित किया।

एनसीसी कैडेटों द्वारा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश जायसवाल व
उपप्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया

कैंप के दौरान वीरेंद्र कुमार व कैंप कमांडेंट हर्षवर्धन दुबे ने आनंदनगर क्षेत्र से आए समस्त मीडिया कर्मी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से ही एनसीसी के प्रति युवाओं का जुड़ने व सेना से संबंधित जानकारी को उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मौजूद रहे कैंप कमांडेंट हर्षवर्धन दुबे, डिप्टी कैंप कमांडेंट पीई सागरलाल, मेजर जगदीश यादव, लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र कुमार सोनकर, लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद, सूबेदार मेजर कमलनयन, गोपाल वर्मा, मुकेश पांडे व अन्य लोग।

Related News