महराजगंज। सरकारी इलाज व पोषण पुनर्वास केन्द्र ( एनआरसी) में उचित देखभाल से मेराज ( 3) ठीक हो गया है। मेराज को बाह्य रोगी विभाग के चिकित्सक ने 22 अगस्त 2022 को एनआरसी में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में मेराज पूरी तरह से ठीक हैं। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपाला निवासी मेराज की माँ जन्तुन ने बताया कि अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में मेराज की तबीयत खराब हुई। गांव के निजी चिकित्सक से इलाज कराया। खून की जांच कराया। कमजोरी, खून की कमी तथा टाइफायड बुखार बताया गया। दवा हुई तो बुखार ठीक हो गया, लेकिन पेट में सूजन बना रहता था। पेट का सूजन देखकर निजी चिकित्सक ने कहा कि कहीं ले जाकर इसका इलाज ठीक से कराइए। (Maharajganj)
निजी चिकित्सक की बात मानकर इलाज के लिए महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया। जहां पर चिकित्सक ने अति कुपोषित बताकर एनआरसी में भर्ती कराया। वहां पर समय-समय पर चिकित्सक द्वारा जांच और केन्द्र द्वारा उचित देखभाल होता रहा है। अब उनका बेटा मेराज स्वस्थ है। डिस्चार्ज होने के आठ दिन बाद दोबारा दिखाने भी गयी। सेहत सही बताया गया है।(Maharajganj)
पोषण पुनर्वास केन्द्र की पोषण विशेषज्ञ पूजा त्रिपाठी ने बताया कि 22 अगस्त 2022 को जब मेराज को भर्ती कराया गया था तो उनकी वजन 7.700 किग्रा था, जबकि उन्हें 13 सितम्बर 2022 को डिस्चार्ज किया गया है उनका वजन 8.860 किग्रा हो गया है। डिस्चार्ज होने के आठ दिन बाद फाॅलोअफ के दौरान भी उसका सेहत सही मिला।(Maharajganj)
पोषण पुनर्वास केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाएं
- एनआरसी में योग्य बच्चों को निःशुल्क भर्ती किया जाता है।
- बच्चे को निःशुल्क खाने की व्यवस्था चिकित्सक की सलाह के अनुसार दी जाती है।
- एनआरसी में भर्ती बच्चे की माँ/ परिजन को निःशुल्क आहार उपलब्ध कराया जाता है।
- 102 एंबुलेंस से बच्चे को लाने और छोड़ने की निःशुल्क सुविधा दी जाती है।
- बच्चे को आवश्यक दवाएं निःशुल्क दी जाती हैं।
- भर्ती के दौरान बच्चे की माँ को 50 रुपये रोज के हिसाब से दैनिक भत्ता खाते में दिया जाता है।
- आशा या आंगनबाड़ी यदि भर्ती होने योग्य बच्चे को साथ लाती है तो उसे 50 रूपये प्रतिपूर्ति की राशि दी जाती है।
- आशा या आंगनबाड़ी द्वारा डिस्चार्ज के बाद बच्चे का चार फाॅलोअप करने पर अतिरिक्त 100 रूपये प्रति बच्चा दिया जाता है।
- बच्चे को फाॅलोअप के लिए लाने पर माँ को एक दिन की दैनिक भत्ता 100 रूपये एवं बच्चे को खाने के लिए अतिरिक्त 40 रूपये प्रति बच्चा दिया जाएगा। (Maharajganj)
Yogi Adityanath की राह पर चलेंगे धामी, उत्तराखंड में भी बदले जायेंगे शहरों के नाम
Kushinagar में निःशुल्क इलाज से ठीक हो गयी कालाजार पीड़ित बच्ची
--Advertisement--