Maharajganj News: नगर पंचायत पनियरा में शुक्रवार को अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यशाला में मंडल कार्यक्रम प्रबंधक रोहन सिंह ने सर्वे के सभी बिंदुओं को विस्तार से समझाया।
रोहन सिंह ने एमआरएफ सेंटर (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी), कंपोस्ट पीट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, और कूड़े के प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण टीम जल्द ही आने वाली है, इसलिए सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना आवश्यक है।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सभी की प्राथमिकता है। सभी बिंदुओं पर ध्यान देकर पनियरा को स्वच्छता सर्वे में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
इस दौरान मौजूद रहे सभासद रामनरेश निराला, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पिंटू, सीएम फेलो अन्नू यादव, गिरिजेश कुमार भारती, अजय कुमार, अशोक कुमार, राजू निगम, विवेकानंद, अरविंद कुमार, बृजेश जायसवाल, सुशील मिश्रा, मोनू पांडेय, रामकिशन, जगदीश यादव, और अखिलेश व अन्य लोग।
--Advertisement--