img

महराजगंज 09 नवम्बर 2022, Maharajganj News . सदर ब्लाॅक के आंगनबाड़ी केन्द्र भिसवा ( प्रथम) पर बुधवार को छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस ( वीएचएसएनडी) मनाया गया। केन्द्र पर बच्चों व गर्भवती की जांच व टीकाकरण किया गया। केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने केन्द्र पर उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को उनके दायित्वों के बारे में समझाया तथा ठीक से कार्यों को संपादित कराने में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गृह आधारित देखभाल के दौरान सभी ‘ ट्रिपल ए ‘ ( आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम) जन समुदाय को नियमित टीकाकरण के महत्व को बताकर सभी टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा सहयोग भी करें। लाभार्थी को टीकाकरण सत्र पर साथ लाकर टीकाकरण कराएं।

कोई भी गर्भवती और बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित न होने पाएं। शत प्रतिशत बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण कराने के लिए ड्यू लिस्ट तैयार कर लें। छाया वीएचएसएनडी सत्र पर बुलाकर टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि छाया वीएचएसएनडी सत्र पर बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के अलावा अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जातीं हैं। सत्र पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से मिलने वाली सुविधाएं भी मुहैया करायी जाती हैं। गर्भवती के पेट, वजन, एचआईवी , सिफलिस, हीमोग्लोबिन, पेशाब में प्रोटीन और मधुमेह और रक्तचाप की जांच निःशुल्क होती है। साथ ही आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड तथा एलबेंडाजोल दवा भी दी जाती है।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश नारायण पटेल ने शून्य से दो वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती के नियमित टीकाकरण के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि बच्चों का समय समय पर टीकाकरण करा कर कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। सभी गर्भवती गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार लेती रहें। प्रसव सरकारी अस्पताल में ही कराएं। प्रसव के लिए आने जाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है। प्रसव के बाद छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराएं। कार्यक्रम में बेसिक हेल्थ वर्कर आदित्य सिंह, मुख्य सेविका सीमा दुबे, सीएचओ विनीता पाठक, एएनएम मधु गुप्ता, अंजू विश्वकर्मा,आशा कार्यकर्ता सरिता पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री और कालिन्दी प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

टीकाकरण के चार प्रमुख संदेश:

– कौन सी वैक्सीन दी गयी है और किस रोग से बचाव करती है।
-अगले टीकाकरण के लिए कहां आना है।
– कौन से प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं और उसका कैसे निदान करें।
-टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखें और इसे अगले टीकाकरण के समय साथ में लाएं।

अपने सवा दो माह के बच्चे जिया का टीकाकरण कराने आए सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भिसवा निवासी उमेश ( 29)ने बताया कि आशा कार्यकर्ता सरिता पटेल द्वारा बच्चे का टीका लगवाने के लिए बुलावा पर्ची दिया गया था। केन्द्र पर पर्ची लेकर आया तो एएनएम ने बच्चे को पेंटा द्वितीय डोज लगाया तथा टीकाकरण के फायदे भी बताया। इससे पहले जिरो डोज तथा डेढ़ माह पर लगने वाला टीका लग चुका है।

 

UPPWD : तीस अनुस्मारक के बाद भी नींद में प्रशासन, अभियंताओं का जोरदार प्रदर्शन, 17 से कार्यबहिष्कार

Elon Musk: अब ट्वीटर यूज करने वालों को चुकानी होगी कीमत, जानें क्या है एलन मस्क का फैसला

CTET 2022: अगर देने चाहते हैं CTET तो अभी कर दें आवेदन, जानें क्या है आखिरी तारीख़

Udaipur: सालों ने जीजा को सरिया से पीट-पीट कर किया लहूलुहान, वजह जान आप भी रह जायेंगे दंग

--Advertisement--