महराजगंज। राज्य स्तरीय टीम ने जिले के वैक्सीन भंडारण कक्ष में वैक्सीन के भंडारण, वितरण और उपभोग की गुरूवार को गहनता से समीक्षा की। बाद टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी) निचलौल और मिठौरा का भी जायजा लिया। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के राज्य माॅनिटरिंग एंड इवेलुएशन( एमएंडई) टीम से आए संजय गोयल ने बताया कि वह टीम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन करने आए हैं। टीके के भंडारण, वितरण और उपभोग की समीक्षा की गयी तो व्यवस्था संतोषजनक पाई गयी। (Maharajgan)
उन्होंने कहा कि पांच साल में सात बार टीकाकरण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि कोई भी पात्र बच्चा और गर्भवती नियमित टीकाकरण से वंचित न होने पाएं। सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए बीसीजी, ओपीवी, हैपेटाइटिस बी, पीसीवी, टीटी, डिप्थीरिया, जेई और मिजिल्स रूबेला के टीके जरूर लगवा लें। (Maharajgan) इसके लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छाया वीएचएनडी सत्र आयोजित किया जाता है। सभी सत्र स्थल पर टीका निःशुल्क लगाया जाता है।
शत प्रतिशत बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए सभी छाया वीएचएनडी सत्र के लिए पहले से ड्यू लिस्ट तैयार कराई जाती है। ड्यू डेट पर बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए सत्र पर लाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाता है। एएनएम टीकाकरण करती हैं। अगर कहीं प्रतिरोधी परिवार टीकाकरण में रूचि नहीं लेता है तो उसे टीके के फायदे बताकर टीकाकरण कराया जाता है। इस कार्य में यूएनडीपी, यूनिसेफ , डब्ल्यूएचओ तथा चाईं संस्था के प्रतिनिधि भी सहयोग करते रहते हैं।(Maharajgan)
टीम में एएचएम के राज्य वीएचएनडी सलाहकार संजय कुमार, क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनटेटिव ( चाईं) संस्था के राज्य टीम से हरीश अलवी, तौहीद अहमद और क्लस्टर लीड दिलीप गोविन्द राव शामिल रहे। समीक्षा के सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह, यूएनडीपी के वीसीसीएम नागेन्द्र पांडेय, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर, चाईं के प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा, कोल्ड चेन टेक्नीशियन सुभानाल्लाह अंसारी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर मुन्ना कुमार और कोल्ड चेन हैंडलर श्रवण कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।(Maharajgan)
--Advertisement--