Mahashivratri: मंदिरों में मशीन से होगा जलाभिषेक, गर्भगृह में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी एंट्री, इस तरीके से मिलेगा प्रसाद

img

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंदिरों में तैयारियां आरंभ हो गई हैं। कहीं शिव-पार्वती सोने का मुकुट पहनकर विराजेंगे तो कहीं देसी-विदेशी फूलों से सजाया जायेगा भगवान का दरबार। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में मशीन से जलाभिषेक किया जायेगा।

 Mahashivratri

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर छतरपुर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि एक मार्च को भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति को सोने का मुकुट और सोने का छत्र पहनाया जायेगा। कुछ मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप के दर्शन भी कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में चार अलग-अलग पहर में पूजा की जाएगी। इसी कड़ी में चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर के प्रबंधक तेज प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर को फूलों का बंगला, सूखे मेवे, मोर पंखी और मोतियों से सजाया जा रहा है। वहीं मंदिर जा बाहरी हिस्सा रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा हैं। कोरोना महामारी की वजह से गर्भगृह में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी।

कुछ मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक से लेकर रुद्राभिषेक की भी व्यवस्था की गई है। सामाजिक दूरी के साथ श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही पैकेट बंद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Related News