सूडान की एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा इसन भव्य रहा है कि इसमें 23 लोगों की मौत हो गयी जबकि 130 अन्य घायल हो गए। जी हां आपको बतादें की मामला सूडान में चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने की एक फैक्टरी का है। जहां फैक्टरी में एलपीजी टैंकर में जोरदार धमाका हो गया और धमाके में घायल या लापता भारतीय लोगों में से अधिकतर तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। अधिकारी उन 18 भारतीयों के बारे में पता लगा रहे हैं जिनकी इस हादसे में मौत हुई है।
भारतीय दूतावास ने उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हैं अथवा हादसे में बच गए हैं अथवा लापता हैं। यह हादसा सूडान की राजधानी खारतूम के बाहरी इलाके में स्थित सीला सेरामिक फैक्टरी में मंगलवार को हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी जबकि 130 अन्य घायल हो गए।
जानिए प्याज की किल्लत के पीछे क्या है बड़ी वजह
गौरतलब है कि हादसे में मारे गए लोगों में 18 भारतीय हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे के बाद सात भारतीय अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं जिनमें से चार की स्थिति नाजुक है और 16 लापता हैं। पीड़ितों में छह तमिलनाडु से, पांच बिहार से, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चार-चार, हरियाणा से दो जबकि दिल्ली और गुजरात के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जो अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से जय कुमार, बुबलां और मोहम्मद सलीम तमिलनाडु से हैं जबकि रविंदर सिंह और सुरेंद्र कुमार राजस्थान से हैं।
हैदराबाद एनकांउटर के बाद निर्भया की मां ने भी की ये मांग, बोली- निर्भया के दोषियों को जल्द…
अधिकारी ने बताया कि बिहार के नीरज कुमार की अस्पताल में मौत हो गई। लापता लागों की पहचान तमिलनाडु के राम कृष्ण, राज शेखर और वेंकट चलम, बिहार के राम कुमार, अमित तिवारी, और नीतीश कुमार मिश्र, उत्तर प्रदेश के जीशान खान, मोहित एवं प्रदीप वर्मा, राजस्थान के भजन लाल एवं जयदीप, हरियाणा के पवन एवं प्रदीप, दिल्ली के इंतजार खान एवं गुजरात के बहादुर के रूप में की गयी है।http://www.upkiran.org
--Advertisement--