_544319732.png)
Up Kiran,Digital Desk: झारखंड के पलामू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोहकर कला पंचायत के हेमजा गांव में शनिवार रात अचानक लगी भीषण आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आंधी और चिंगारी के कारण यह आग तेजी से फैल गई जिससे पांच घर जलकर राख हो गए और एक युवक की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने गांववालों को गहरे सदमे में डाल दिया है क्योंकि आग के तांडव ने केवल घरों को ही नहीं बल्कि मवेशियों को भी नुकसान पहुंचाया।
आंधी की चिंगारी ने मचाई तबाही
शनिवार रात लगभग 12 बजे तेज आंधी के साथ आई चिंगारी ने गांव के घरों तक पहुंचकर आग को जन्म दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर मौजूद लोग उसे बुझाने का प्रयास करते रहे मगर उसे काबू पाना लगभग असंभव हो गया। देखते ही देखते आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया और गांव का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
इस घटना में न केवल घरों का नुकसान हुआ बल्कि पांच मवेशी भी आग में झुलस गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे भी बड़ा शोकजनक पहलू यह था कि इस आग में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है मगर यह निश्चित है कि आग ने उसकी जिंदगी को लील लिया।
दमकल विभाग की देरी से बढ़ा नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही गांववासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी मगर राहत की बात यह नहीं रही कि दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल तक समय पर नहीं पहुंची। ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग पर काबू पाना तब तक मुश्किल हो चुका था और जो घर और संपत्ति बची थी वह भी जल चुकी थी।
--Advertisement--