img

चर्चित चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार के द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 तारीख तक बंद है। इसके साथ ही, हरबर्टपुर बस स्टैंड पर टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चेकिंग की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

बीते शुक्रवार को, कोतवाली पुलिस द्वारा हरबर्टपुर बस स्टैंड पर टूरिस्टों की जांच के दौरान एक मामला सामने आया जहां फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इसमें पकड़े गए शातिर चारधाम यात्रा कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। चारधाम ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा बंद होते ही धोखेबाजी का खेल शुरू हो गया है।

लोगों से आस्था के नाम ठगी करने वाले 5 शातिरों को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है। शातिरों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीर्थ यात्रा के फर्जी पास थमा दिए थे।

बता दें कि यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत जरुरी है। इससे न केवल उनकी सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि सरकार भी उनकी सहायता करने में सक्षम होती है। ऑनलाइन प्रक्रिया न केवल अधिक सुगम है, बल्कि फर्जीवाड़े को पहचानने में भी सहायक होती है।
 

--Advertisement--