दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फिर एक भारतीय ने बड़ी लॉटरी जीती है। इस बार जॉर्ज मैथ्यू की 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 23 करोड़ रुपये) की लॉटरी निकली है।
मैथ्यू ने अबुधाबी की बिग टिकट लॉटरी में 175342 नंबर का टिकट खरीदा था। सोमवार को उन्हें मासिक लॉटरी का विजेता घोषित किया गया। इस लाटरी में छह अन्य भारतीयों को भी इनाम मिला है।
बीते कुछ समय में यहां रह रहे कई भारतीयों ने लॉटरी जीती है। गत जुलाई में केरल से ताल्लुक रखने वाले ताजो मैथ्यू ने 19 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती थी।
इससे पहले अप्रैल में दुबई में गाड़ी चलाने वाले भारतीय की भी करीब 23 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी।
इसी साल जनवरी में केरल निवासी एक अन्य भारतीय ने लॉटरी जीती थी। अबुधाबी में सबसे बड़े मासिक लॉटरी ड्रा में उन्होंने भी करीब 23 करोड़ रुपये जीते थे।
--Advertisement--