मिनिस्टीरियल एसो. की बैठक में पास हुए तीन प्रस्ताव, निदेशक से की गई ये मांग

img

लखनऊ। विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरिलय एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। गोमतीनगर मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विभागीय प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चार नए डिस्कामों के सृजन में मिनिस्टीरियल संवर्ग की पदोन्नति, विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष और कार्यवाहक उपाध्यक्ष की घोषणा की गई।

meeting बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से कहा गया कि निदेशालय में नव सृजित चार डिस्कामों में अधिकारियों की पदोन्नति शासन द्वारा की गई लेकिन मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की न तो पदोन्नति की गई और न ही तैनाती की गई। ऐसे में बिना मिनिस्टीरियल कर्मचारी के अधिकारी वर्ग कार्यो का निस्तारण कैसे करेंगे ? एसोसिएशन ने अतिशीघ्र कर्मचारियों के पदों को उच्चीकृत कर तैनाती की मांग निदेशक से की है। बैठक में सर्वसम्मति से अमित कुमार श्रीवास्तव को विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के कार्यववाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

meeting लखनऊ रीजन में कार्यालय में तैनात सत्यम वत्स को विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का कार्यवाहक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री अरूण कुमार बाजपेयी ने किया। बैठक में पवन कुमार गौड़, समीर त्रिपाठी, सुशील परिहार, सुनील कपूर, जया चौहान , सिराज मो. सिद्धीकी, मधुसूदन प्रसाद, सुनील कनौजिया और संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related News