प्रियंका की बस सियासत पर MLA अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

img

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के बस मुहैया कराने के प्रस्ताव से शुरू हुई सियासत में अब रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह भी कूद पड़ीं हैं।

अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर पहले भी दिखा चुकीं अदिति सिंह ने कहा है कि कोरोना आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान के कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब ये तथाकथित बसें कहां थीं।

यह भी पढ़ें. कोरोना मरीजों का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने हजार केस !

आपको बता दें, प्रवासी मजदूरों को लाने के मामले में शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दूसरा रूप ले चुका है। एक हजार बसों की पेशकश करने वाली कांग्रेस का दावा है कि उन्‍हें कागजी मंजूरी तो दी गई लेकिन बसों को सीमा से लौटा दिया गया। वाक युद्ध तेज हो ही चुका है। मंगलवार शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल को गिरफ्तार कर लिया था। फतेहपुरसीकरी के धरना स्‍थल चौमा शाहपुर से पुलिस उन्‍हें टांगें उठाकर गिरफ्तार कर लाई थी और रातभर पुलिस लाइन में रखा। इधर कांग्रेस विधानमंडल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर सहित अन्‍य थाना एत्‍माद्दौला में है।

Related News