कोरोना मरीजों का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने हजार केस !

img

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं, जबकि 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसस पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले सामने आए थे।

24 घंटों में 1 लाख नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,08,121 नमूनों का परीक्षण किया गया है। आज सुबह 9 बजे तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 25,12,388 है।

यह भी पढ़ें. कोरोना संकट में सिगरेट के एक कश के लिए हुआ ऐसा बवाल, निकला कट्टा, हुई पत्थरबाज़ी

एक दिन में सर्वाधिक 5611 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5,611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,06,750 हो गई है। इसमें से 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3,303 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 61,149 एक्टिव केस हैं।

Related News