मानसून : दिल्ली में शुरू हुई बारिश, यूपी, उत्तराखंड में अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

img

नई दिल्ली। मानसून आने के बाद से देश के कई राज्यों में भीषण बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं कई राज्य के लोग अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का अब गर्मी से राहत मिल चुकी है। यहां के कई इलाकों में आज यानी मंगलवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली सहित हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 जुलाई को भी बारिश होगी। दिल्ली में बारिश होने के साथ ही अब यूपी-बिहार में भी मौसम करवट लेने वाला है। आईएमडी ने बिहार के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है। वहीं यूपी के कई जिलों में सावन के शुरू होते ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इधर उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

heavy rain

मौसम विभाग का हाना है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अतिरिक्त मेरठ, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, एटा. कासगंज में भी 27 जुलाई और 28 जुलाई को भारी बारिश होना का अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि आईएमडी ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और शाम में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी। विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की बात कही है।

उत्तराखंड में अगले 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई को पिथौरागढ़, नैनीतार, पौड़ी और देहरादून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Related News