img

जोशीमठ के लिए जनवरी का महीना एक बुरे सपने से कम नहीं था, जहां आलीशान होटेल से लेकर बड़े बड़े घरों में दरारों के निशान साफ तौर पर देखे जा रहे थे। लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। निरंतर बढ़ रही दरारों के बाद जोशीमठ का घाव धीरे धीरे फटा हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अब एक बार फिर दरारों में हलचल तेज हो गई है।

मानसून सीजन में हुई जबरदस्त बारिश के बाद जोशीमठ के सरदार वार्ड, मनोहर वार्ड और गांधीनगर वार्ड के पास भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक पुराना भवन जो कि बिल्कुल जर्जर अवस्था में आ चुका है, वहीं कई मकान पूरी तरह दरारों से पटी हुई नजर आ रही हैं। यह मंजर बेहद खतरनाक दिखाई दे रहा है। एक दीवार तो पूरी तरह ढह चुकी है।

भारी बारिश के बाद इस मकान की दीवार पूरी तरह से जमींदोज हो चुकी है। न जाने यह मकान कब अपना अस्तित्व खो दें। एक बार फिर तस्वीरें डराने वाली हैं। मकान के आसपास पूरी तरह रेड जोन एरिया है और खेतों में बड़ी बड़ी दरारें देखने को मिल रही है। 

--Advertisement--