img

अगर आपसे कहा जाए कि एक अरबपति शख्स रातों-रात सड़क पर आ गया तो ऐसा होना नामुमकिन जरूर लगेगा। या फिर कई लोग कहेंगे कि ये बातें बहस कहानियों में सुनाई जाती हैं असल जिंदगी में कुछ नहीं होता. मगर सच में ऐसा हुआ है और वो भी एक भारतीय उद्यमी के साथ.

इस बदनसीब व्यापारी का नाम है बावगुथु रघुराम शेट्टी हैं। शेट्टी की कुल संपत्ति 18 हजार करोड़ रुपये थी. उनके पास मशहूर बुर्ज खलीफा इमारत की 2 पूरी मंजिलें थीं। इन मंजिलों की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर थी. उनके पास एक निजी जेट, लक्जरी कारें और पाम जुमेराह के कृत्रिम द्वीप पर पाम जुमेराह में एक बंगला था। मगर एक ट्वीट की वजह से वो राजा से रंक बन गए।

सने 2019 में इंग्लैंड के 'मड्डी वाटर्स' ने अपनी कंपनी के बारे में ट्वीट किया। 4 महीने बाद कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की. जिसमें दावा किया गया था कि एनएमसी हेल्थ कंपनी में वित्तीय हेराफेरी की गई है. दावा किया गया कि कंपनी पर दिखाए गए लोन से कहीं ज्यादा उधारी है और कंपनी अपने वित्तीय मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है. शेट्टी इसके मालिक थे। कंपनी लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी थी। शेट्टी की बदकिस्मती से इस कंपनी पर 'मड्डी वाटर्स' की कार्रवाई हो गई।

कई वित्तीय अनियमितताओं की खबरें सामने आने के बाद निवेशकों ने एनएमसी हेल्थ के शेयर बेचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शेट्टी की संपत्ति खत्म होती चली गई। 

जैस हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को प्रभावित किया था, उससे भी ज्यादा झटका बीआर शेट्टी को लगा है। उन्हें अपनी 2 अरब डॉलर यानी 16 हजार 650 करोड़ रुपये की कंपनी महज एक डॉलर में बेचनी पड़ी।

--Advertisement--