ग्राम पंचायत परसौली में संचालित अस्थाई गौशाला कुछ दूर पर दो गोवंशों के शव मिले ,ग्रामीणों का आरोप, गौशाला के मरे हुए गोवंश रात में फेक जाते है

img

संवाददाता - रामबाबू विश्वकर्मा

बांदा / परसौली। आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौली में संचालित गौशाला में पहुंचे और वहां पर देखा कि सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है और पानी की टंकी में कीड़े भी पड़ चुके थे। 

वहां उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि गौशाला से कुछ दूर पर ग्रामीणों के आवास के सामने गोवंशों को फेंक दिया जाता है जिसको जंगली जानवर को नोच नोच कर खा जाते हैं आप देख सकते हैं गोवंश का सर लग पड़ा हुआ है  और आधा शरीर जंगली जानवर अपना भोजन बना लिया है।

अक्सर वहां देखा गया कि गौशाला में गोवंश बेहद कमजोर स्थिति में पाए गए  जो कि कुछ समय पहले माननीय जिलाधिकारी महोदय जी के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि गोवंश को भरपूर्ण रूप से पोषण दिया जाए लेकिन किसी भी गौशाला में संपूर्ण रूप से किसी प्रकार का पोषण देने वाला भोजन की व्यवस्था नहीं की गई मौके में उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि यह पहली घटना है जो गोवंश के सर अलग पड़ा मिला।

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि  जब हवा चलती है तो बदबू इतनी ज्यादा होती है कि हमारे बच्चे बीमार पड़ जाते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी भी अपने कार्यों पर पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं है जिसके कारण यह घटनाओं का सामना करना पड़ता है  वहां पर उपस्थित महिलाओं ने भी आरोप लगाया कि कभी-कभी हम लोग भी उल्टियां हो जाती हैं और अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है

 

Related News