OMG!! मम्मी ने कहा- क्रिकेट छोड़ दो, फॉर्म में चल रहे इस बेटे ने ले लिया संन्यास!

img

नई दिल्ली॥ रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज बॉल फेंकने का विश्व रिकॉर्ड है। शोएब बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले चुके हैं लेकिन उनका नाम अब भी बरकरार है। अख्तर ने अपने संन्यास की घोषणा 2011 वर्ल्ड कप के दौरान की थी।उनके इस फैसले पर क्रिकेट विश्व और उनके फैंस बहुत मायूस हुए थे।

संन्यास के वक्त शोएब बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे। इसी वजह से सभी उनके फैसले को लेकर हैरान थे। संन्यास के बाद एक टीवी चैनल के शो में उनसे अचानक संयास लेने के बारे में पूछा गया तो अख्तर ने अपने संन्यास के पीछे की असल कारण बताया। ईद के दौरान एक पाकिस्तानी शो स्टेरी नाइट्स विद सना बुचा में अख्तर ने बताया कि विश्व कप 2011 के दौरान उनकी मां की तबियत खराब रहती थी।

पढि़ए-रसेल से पूछा- दुनिया के किस गेंदबाज के सामने लगता है डर, तो आंद्रे ने दिया ये जवाब

इस दौरान उनकी मम्मी का कॉल आया और उन्होंने कहा कि बेटा तू घर आजा इस संसार के लोग तुझे समझ नहीं पाएंगे। मम्मी की ये बात सुनकर शोएब ने संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि वह और 4 वर्ष क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन शोएब अपनी मा की बात नहीं टाल सके। आपको बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज तक अटूट है।

Related News