कुशीनगर जिले के तमकुहीराज में शनिवार की सुबह नौ बजे कहासुनी के मामूली विवाद में एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद चारों आरोपी फरार हो गये, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के वक्त महिला की दोनों बेटियां और बेटा घर में थे। पति लखनऊ में राजमिस्त्री का काम करता है। घटना को लेकर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.
ये है पूरा मामला
मंजू देवी अपने दरवाजे के पास बैठी आसपास की महिलाओं से बात कर रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान पड़ोसी आलोक लाल श्रीवास्तव ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसे लेकर महिला और युवक से बहस हो गई। यह देख आलोक के पिता हेमंत श्रीवास्तव, मां आशा देवी, बहन साक्षी उर्फ रंगोली भी आ गये और एकजुट होकर मारपीट करने लगे. ग्रामीणों के मुताबिक इसी दौरान आलोक घर गया और धारदार हथियार लेकर बाहर निकला. मंजू के सिर पर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खून से लथपथ मां को देख बच्चों में चीख पुकार मच गई।
तेज आवाजे सुनकर महिला की बेटियां सलोनी (16 वर्ष), शालिनी (15 वर्ष) और बेटा मोहित कुमार (11 वर्ष) घर से बाहर आये तो उन्होंने अपनी मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा तो रोने लगे. पुलिस की सूचना पर पति महंत लखनऊ से घर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--Advertisement--