
झांसी॥ मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। सोमवार की इसकी जानकारी पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला, उसके दो पुत्र व रिश्तेदार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को पुरानी मऊ स्थित शनि मंदिर के पीछे घूम रहे लोगों ने नाले में एक शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिलेश लोहार के रूप में की।
मृतक के भाई मुकेश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अखिलेश का एक महिला से अवैध संबंध था। इसके चलते अखिलेश का उसके घर पर आना-जाना था। अखिलेश ने उस महिला को कुछ रुपये भी दिए थे। आरोप है कि उसके भाई की हत्या महिला,उसके दोनों पुत्र व एक रिश्तेदार ने मिलकर की है। साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया है।
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस महिला और उसके पुत्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
--Advertisement--