img

बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने रेड करवाई करते हुए एक महिला को अरेस्ट किया है जो घर में कच्ची महुआ से बनी शराब बेचा करती थी।

पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली थी कि लट्टीपारा कुसमी निवासी पार्वती पैकरा अपने घर में अवैध महुआ शराब का भंडारण कर विक्रय कर रही है। ये बात थाना कुसमी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र जैसवाल ने सभी आला अफसरों को इस बात से अवगत कराया।

फिर अफसरों के मार्गदर्शन में रेड करवाई की जहां एक तालाबंद कमरे को खोला गया तो 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। जिसे जब्त कर महिला पर आबकारी एक्ट की धारा 34 दो के तहत कार्रवाई किया गया।