विकेटकीपर ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। पर्सनल वजहों के चलते उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भारत में रहने की इजाजत मांगी, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया।
इशान की जगह अब केएस भरत टीम का हिस्सा होंगे। भारत के साथ साथ टीम में दूसरे विकेटकीपर लोकेश राहुल हैं। ईशान से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
ईशान किशन साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का हिस्सा थे। 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, जबकि एक मैच बराबरी पर छूटा। हालांकि, किशन को एक भी टी20 मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। इसलिए ईशान जल्द ही साउथ अफ्रीका से भारत लौटेंगे।
आपको बता दें कि इशान किशन ने इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरूद्ध 2 टेस्ट मैचों में एक पचासे के साथ कुल 78 रन बनाए। केएल राहुल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें मौके मिलना मुश्किल हो जाता है। टेस्ट के अलावा इशान ने भारत के लिए 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं।
--Advertisement--