img

ज्योतिषशास्त्र की तरह सामुद्रिक शास्त्र में भी मनुष्य के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताया गया है। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की शरीर के बनावट के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य का पता ;गाने के बारे में विस्तार से बताया गया है। आज हम व्यक्ति के नाखूनों की बनावट और आकार के बारे में जानेंगे। व्यक्ति के नाखून न सिर्फ उसकी सेहत बल्कि स्वभाव के बारे में भी काफी कुछ बताते हैं। समुद्र शास्त्र में बताया गया है अगर व्यक्ति नाखून सुंदर और लालिमा लिए हों तो वे काफी शुभ होते हैं। वहीं बेडौल, काले निशान और दाग धब्बे वाले नाखून व्यक्ति के लिए शुभ फलदयी नहीं माने जाते हैं। आइये नाखूनों (Nails Astrology) की बनावट के आधार पर उनके शुभ और अशुभ परिणामों का बारे में विस्तार से जानते हैं…

लंबे नाखून

लंबे नाखून (Nails Astrology) वाले लोग रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैं। रचनात्मकता की वजह से ये खूब नाम कमाते हैं। ऐसे लोग हर काम उत्साह के साथ करते हैं और उसका आनंद लेते हैं। यही वजह है उन्हें उनके काम में सफलता मिलती है।

गोल या अंडाकार नाखून

जिन लोगों के नाख़ून गोल या अंडाकार होते हैं। वे मिलनसार किस्म के होते हैं। ऐसे नाखूनों वाले लोग अपने खुशनुमा व्यवहार के चलते जल्दी ही दूसरों को अपना बना लेते हैं। ये अपनी बातों से लोगों को काफी प्रभावित भी कर लेते हैं।(Nails Astrology)

चौड़े नाखून

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि चौड़े नाखून वाले लोग अपने दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये लोग कोई भी काम काफी सोच-विचार के बाद करते हैं। हर काम बुद्धिमत्ता और सोच-विचार से करने की वजह से लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

पीले नाखून

पीले नाखूनों को कभी भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे नाखूनों गरीबी की संकेत देते हैं। कहते हैं जिन लोगों के नाखून पीले होते हैं उनका ज्यादातर जीवन गरीबी में बीतता है। (Nails Astrology)

टेढ़े-मेढ़े नाखून

जिन लोगों के नाखून टेढ़े-मेढ़े, रूखे और उंगली में धंसे हुए होते हैं। ऐसे लोग भी अपना अधिकांश जीवन दुख में ही बीतता है। हालांकि ये लोग हिम्मत नहीं हारते हैं और जुटे रहते हैं। (Nails Astrology)

Rain Drain: बरसाती नाले ने विधायक जी के समाने खड़ी की मुश्किल, पार करने के लिए करना पड़ा संघर्ष

Ranbir Kapoor ने उड़ाया आलिया के वजन का मजाक, फैंस ने जताई नाराजगी

--Advertisement--