लोकसभा इलेक्शन पर आया फाइनल सर्वे, जानें इंडिया गठबंधन जीतेगा या फिर आएगी मोदी लहर

img

2024 इलेक्शन के पहले फेस के मतदान के लिए आज प्रचार का शोर थमने वाला है। उससे पहले इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एक ओपिनियन पोल आया है, जिसमें पूरे जनता का मूड बताया गया है। इस सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी को लगभग 393 लोकसभा सीटों पर जीत मिल सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो ये प्रधानमंत्री मोदी की भविष्यवाणी सच होने जैसा होगा, जो निरंतर दोहरा रहे हैं कि 4 जून को 400 पार का परिणाम आएगा। इस सर्वे में भारत गठबंधन के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली बात कही गई है। सर्वे के अनुसार, विपक्षी इंडिया अलायंस की सीटें 100 से भी कम रह सकती हैं। खासतौर पर कांग्रेस को 440 वोल्ट का झटका लग सकता है।

सर्वे के अनुसार, बीजेपी एक मर्तबा फिर से गुजरात, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों में सूपड़ा साफ करेगी। और तो और उप्र, बिहार में भी उसे बढ़िया रिजल्ट मिलेगा।

ताजे सर्वे के मुताबिक, उप्र में भी बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिलेगी और लगभग 76 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी महज 4 सीटों पर ठहर सकती है। इस पोल में दावा किया गया है कि कांग्रेस का इस बार यूपी से खाता भी नहीं खुलेगा। यानी कांग्रेस को अमेठी के बाद अपना एक और गढ़ रायबरेली भी गंवाना पड़ सकता है। 

यहाँ आपको स्पष्ट कर दें कि सर्वे को लेकर जो रुझान या संभावनाएं एजेंसियों द्वारा दिखाए जाते हैं हम उसकी पुष्टि नहीं करते। नतीजे इसके विपरीत भी आ सकते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एजेंसिया पार्टी विशेष या सत्ता पक्ष से प्रभावित होकर कभी कभी मेनुपुलटेड सर्वे दिखाकर आम लोगों में भ्रम पैदा करती हैं। जबकि जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही होती है। 

Related News