बिहार के अररिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या की गई। दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गुंडो ने पहले घर से विमल को बुलाया और उसके बाद गोली मार दी।
रानीगंज थाना के प्रेमनगर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले विमल कुमार को घर से बुलाया और उसके बाद गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस घटना से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि जिले में जो कानून व्यवस्था जो है वो ताक पर अपराधियों ने रखी हुई है और जिस तरीके से घर में घुस कर हत्या की गई है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है।
_549886508_100x75.png)
_397984810_100x75.png)
_1797433355_100x75.png)
_318461928_100x75.png)
_884555295_100x75.png)