img

Natural Home Made Hair Spa : आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार लोगों के पास हेयर स्पा कराने के लिए पार्लर जाने का टाइम नहीं होता? अगर ऐसा है, तो परेशान न हों क्योंकि अब आप घर बैठे ही हेयर स्पा (Hair Spa) कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नेचुरल चीजों की आवश्यकता होती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर पर हेयर स्पा (Hair Spa) क्रीम आसानी से बना सकते हैं। आप महीने में दो बार इस हेयर क्रीम को अपने बालों में जरूर अप्लाई करें। खास बात यह है कि आप इस नेचुरल हेयर स्पा (Hair Spa) क्रीम को स्कैल्प में भी लगा सकते हैं। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं पड़ेगा। आइए, जानते हैं कि घर पर कैसे बनाएं हेयर स्पा क्रीम।

कोकोनट हेयर स्पा (Hair Spa) क्रीम (Natural Home Made Hair Spa)

कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए आपको कोकोनट मिल्क लेना होगा। आधा कच्चा कोकोनट घिसकर इसमें से निकले दूध को पतले कपड़े में छानकर निकाल लें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा औरतीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। यदिआपकी स्कैल्प अगर ऑयली है, तो आप इसमें 6-7 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल की भी मिला सकती हैं। अब इसमें दो चम्मच दही और एक केला भी मैश करके डाल दें। सब डालने के बाद इसे खूब फेंटे ताकि ये क्रीम की तरह बन जाएं। (Natural Home Made Hair Spa)

कैसे करें अप्लाई (Natural Home Made Hair Spa)

इस क्रीम को बालों में लगाने से पहले आप अपने बालों को अच्छे से धो लें। इसे अप्लाई करते समय आपके बालों में धूल-मिट्टी या ऑयल नहीं होना चाहिए। बालों को धोने के बाद गीले बालों को पार्टिशन में डिवाइड करके आप इस क्रीम को बालों में लागएं। इस क्रीम को आप स्कैल्प में भी इसे लगा सकते हैं। अब इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें। आप शैम्पू करके इसे पूरी तरह से बालों से निकाल सकते हैं लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। (Natural Home Made Hair Spa)

Village Road Problem In Nainital: सड़क न होने की वजह से नहीं आ रहे लड़कों के रिश्ते

Virat-Anushka Love Story: जब टूटने की कगार पर पहुंच गया था अनुष्का-विराट का रिश्ता

Horoscope Sunday 6 November 2022 Rashifal In Hindi : जानिए कल का दिन कैसा होगा, क्या कहते हैं सितारे

--Advertisement--