नक्सलियों ने उखाड़ा ट्रैक, पटरी से उतरी ट्रेन, इन राज्यों में आज बंद का आह्वान, अलर्ट

img

महाराष्ट्र।  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर में मारे गए 27 नक्सलियों की याद में माओवादियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया है। ये बंद छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश में किया जायेगा। इससे पहले नक्सलियों ने शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में किरंदुल- विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग को निशाना बनाते हुए ट्रैक को उखाड़ दिया है जिससे मालगाड़ी के तीन इंजन और 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है।

Naxalites

ट्रैक से उतर चुकी मालगाड़ी किरंदुल-बचेली से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही थी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद वहां मौजूद नक्सलियों ने उसके इंजन पर अपना बैनर लगा दिया जिस पर गढ़चिरौली मुठभेड़ में मारे गए अपने 27 साथियों को श्रद्धांजलि की बात लिखी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात झिरका जंगल में भांसी और कमालूर स्टेशन के मध्य नक्सलियों ने पटरी उखाड़कर मालगाड़ी को डिरेल कर दिया। यहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद थे। सेंट्रल कमेटी ने कुछ दिन पहले ही प्रेस नोट जारी कर बंद का आह्वान किया था। इस घटना को माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। सिंगल लाइन होने के कारण फ़िलहाल किरंदुल से जगदलपुर तक रल मार्ग बाधित है।

Related News