NEET UG Admit Card 2022: आज जारी होगा नीट यूजी एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

img

नई दिल्‍ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र आज 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके संबंध में जानकारी देते हुए एक विस्‍तृत नोटिस जारी कर दिया है। NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे।

नोटिस में बताया गया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 11:30 बजे से लाइव हो जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के संबंध में कोई भी अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवार इस वेबसाइट को देख सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके लाखों अभ्यर्थी अपने कार्ड का का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 11:30 बजे लाइव होना था लेकिन किन्ही कारणों से अभी तक लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। ऐसे में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के लिए कुछ देर और इंंतजार करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि नीट यूजी एडमिट कार्ड कुछ ही देर में जारी होने वाला है जो उम्‍मीदवार नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नज़र रखें। एडमिट कार्ड जारी होते ही वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

Related News