देश में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, अब तक 7 लोग संक्रमित, हड़कंप मचा

img

देश में कोरोना का कहर जहाँ एक तरफ कम होने लगा है, वहीँ दूसरी तरफ एक बुरी खबर सामने आ रही है कि कोरोना का एक नया वैरिएंट देश में मिला है, जिसके बाद हडकंप मच गया है. आपको बता दें कि इंदौर में कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट…(AY.4) से संक्रमित 7 मरीज मिलने से अफरा-तफरी मच गई है. वहीँ मामले के बाद प्रशासन भी सकते में आ गया है.

corona

आपको बता दें कि इन 7 कोरोना संक्रमितों में सेना के 2 अधिकारी शामिल हैं. नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल…(NCDC) ने इसका खुलासा किया है. वहीँ ज्ञात हो कि संक्रमित मरीजों के सैंपल सितंबर में लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट हाल ही में आई है. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, चीफ मेडिकल और हेल्थ ऑफिसर…(CMHO)…डॉ. बीएस सैत्या ने कहा है कि महू कैंट के दो सेना अधिकारी कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हैं.

वहीँ इस वेरिएंट को AY.4 कहा जा रहा है. सबसे पहले ये महाराष्ट्र के एक मरीज में पाया गया था. नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल की रिपोर्ट कहती है कि इस नए वेरिएंट की वजह से इंदौर में सितंबर में कोरोना के केस बढ़ गए. अगस्त में इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या में 64 फीसदी बढ़ोतरी हो गई थी.

Related News