img

Up Kiran, Digital Desk:  महराजगंज जिले के पनियरा नगर पंचायत में गुरुवार को अधिशासी अधिकारी के पद पर नवागत अवनीश यादव ने कार्यभार ग्रहण किया। नगर पंचायत चेयरमैन उमेश चंद जायसवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

ईओ अवनीश यादव इससे पूर्व संतकबीर नगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि नगर का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा। नागरिकों को नगर पंचायत की ओर से दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। स्वच्छता, जल निकासी, सड़क, प्रकाश व्यवस्था एवं नागरिक हितों से जुड़े अन्य कार्यों को गंभीरता से लिया जाएगा। नगरवासियों के सहयोग से पनियरा नगर को और अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान नगर सभी सभासद, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

--Advertisement--