uttarkashi news: उत्तराखंड स्थित जिले उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। लोगों की रैली को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से बैरियर लगाए गए हैं, मगर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
धार्मिक संगठन द्वारा मस्जिद को लेकर निकाली जा रही जनाक्रोश रैली के चलते मार्केट और कई पब्लिक स्थान बंद कराए गए हैं।
बता दें कि मस्जिद पुरानी है। धार्मिक संगठन की तरफ से इसे अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस नोट जारी कर चुका है। मगर संगठन के लोग इसे नहीं मान रहा है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में आज जनाक्रोश रैली (public anger rally) निकाली जा रही है।
पुलिस ने लोगों के हुजूम को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए है। सिंगल तिराहा के साथ साथ भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
भारत में मस्जिदों को लेकर वक्त वक्त पर विवाद और बवाल की घटनाएं सामने आती हैं, जो अक्सर धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक कारणों से होती हैं। हाल के वर्षों में कुछ प्रमुख मस्जिदों को लेकर विवाद उठे हैं, जिनमें ऐतिहासिक स्थल, भूमि विवाद और धार्मिक भावनाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं।
--Advertisement--