img

टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. NIA ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत 7 प्रदेशों में एक साथ 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग से जुड़े गैंगस्टर्स के विरूद्ध की गई है। सूत्रों के मुताबिक NIA की जांच में कई नाम सामने आए हैं। NIA को जांच में कुछ सबूत भी मिले हैं। NIA ने जिन गैंगस्टरों के यहां छापेमारी की उनमें लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर और पीलीभीत के दिलबाग सिंह का नाम भी बताया जा रहा है।

छापेमारी सुबह 5 बजे से चल रही है

NIA की छापेमारी सवेरे पांच बजे से जारी है। गैंगस्टरों के इस रैकेट के विरूद्ध NIA की यह चौथी छापेमारी है। कनाडा में आतंक फैलाने वाले और पंडाब के रहने वाले लखबीर लंदा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के यहां भी NIA की छापेमारी हुई. NIA ने कुछ दिन पहले लखबीर लंदा को आतंकी घोषित किया है। तत्पश्चात, उनके करीबियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

कुल 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

NIA ने पंजाब के तरनतारन और फिरोजपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके अलावा यूपी के प्रतापगढ़ और पीलीभीत में छापेमारी की गई है. हरियाणा के मोहनपुर गांव में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ ​​चीकू और नारनौल के सेक्टर-1 में उसके एक रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा गुजरात और राजस्थान में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

--Advertisement--