निर्भया केस- फांसी से बचने के लिए नहीं काम दोषी पवन का ये बड़ा दांव, बच पाना नामुमकिन

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड के चारों अपराधियों में से एक पवन कुमार ने अब अपराध के वक्त खुद के नाबालिग होने का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) दाखिल की है।

अपराधी पवन कुमार गुप्ता ने हाई कोर्ट के 19 दिसंबर के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें अदालत ने फर्जी दस्तावेज जमा करने और अदालत में हाजिर नहीं होने के लिए उनके वकील की निंदा भी की थी। कानून के जानकारों के अनुसार, पवन को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिल पाएगी।

बता दें कि हाल ही में प्रेसिडेंट ने निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषी पवन की नाबालिग बतानेवाली याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने पवन के वकील एपी सिंह पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया था। निर्भया के दोषियों में से एक पवन कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया था कि दिसंबर 2012 में घटना के वक्त उसकी उम्र 18 साल से कम थी।

पढि़ए-सुप्रीम कोर्ट की ये वकील रुकवाना चाहती है निर्भया कांड के दोषियों की फांसी, जानकर रो पड़ी निर्भया की मां

Related News