img

नई दिल्ली ।। जब से जीएसटी लगी है तब से गरीब की नींद उड़ गई है। तो वहीं इसी बीच उनके लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आया है।

दरअसल, भारत-जापान के गहरे संबंधों का गवाह ‘रुद्राक्ष’ जून से धरातल पर उतरने जा रहा है। तो वहीं ‘रुद्राक्ष’ पर जीएसटी माफ कर दी गई है। आपको बता दें कि कम रेट पर हाई स्टैंडर्ड मानक के उत्पाद निर्माण कार्य में इस्तेमाल हों, इसके लिए सीजीएसटी, एसजीएसटी, लेबर सेस, कारपोरेट टैक्स, कस्टम शुल्क व इनकम टैक्स माफ करने पर सहमति बन गई है।

पढ़िए- राशिद खान ने गेल को एेसे दिलाया गुस्सा, फिर बरसे छक्के और बना ये रिकॉर्ड

लखनऊ में गुरुवार को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से मंथन हुआ। निश्चित किया गया कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली नगरीय विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की मीटिंग में इसे सहमति दे दी जाए।

उस बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह हिस्सा लेंगे और कन्वेंशन सेंटर के हर पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। चूंकि टेंडर सात जून को खुलेगा, इसलिए जब परियोजना शुरू हो तो किसी तरह की दिक्कत न आए, इस दिशा में भी गंभीरता से मंथन होगा।

फोटो- फलों की टोकरी

--Advertisement--