img

Nokia 2660 flip phone launched: नोकिया ने भारत में अपने शानदार फीचर फोन 2660 फ्लिप लॉन्च किया है। इस फोन में आपको डुअल स्क्रीन दी गई हैं। फोन में 2.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 1.77 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा। इसकी कीमत 4,699 रुपए रखी गई है।

इसमें मिलेगी 4G कनेक्टिविटी

नोकिया 2660 फ्लिप डुअल-सिम (नैनो) के साथ आता है, जो 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फ्लिप फोन, सीरीज 30+ ओएस पर चलता है। यह Unisoc T107 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो 48MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक) बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

सिंगल चार्ज पर 24 दिन से ज्यादा चलेगा फोन

इसमें ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट है साथ ही माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक है। इसमें 2.75W चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल 4G सिम पर म‍ैक्सिमम 24.9 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है और मैक्सिमम 6.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है। फोन का वजन लगभग 123 ग्राम है।

मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन

यह फोन नोकिया की वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे नोकिया ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ देश भर के रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें –Swara Bhaskar : ‘ये एक इंडस्ट्री है यहां ट्रोलिंग के पैसे मिलते हैं’

Vivo : इन स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा 4000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक

World Coconut Day: नारियल की मलाई अल्सर में भी लाभकारी, जानें नारियल मलाई ये 5 फायदे

Twin Tower: ट्विन टावर में लगे थे 10 ब्लैक बॉक्स, मलबे में मिले दो बॉक्स, कंपन और धमाके की आवाज का होगा अध्ययन

 

--Advertisement--