अब अमेरिका में पड़ेगी किसान की 17 वर्षीय बेटी, मिलेगी इतने करोड़ की अमेरिकी स्कॉलरशिप

img

तमिलनाडु।  भारत के एक किसान की बेटी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने सफलता का परचम लहरा दिया है। तमिलनाडु की बेटी स्वेगा समीनाथन ने महज 17 वर्ष की उम्र में ही अमेरिका के मशहूर विश्वविद्यालयों में शुमार यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से लगभग तीन करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पाई है।

TAMINADU

स्वेगा समीनाथन तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली हैं।  समीनाथन को अमेरिका में शिकागो यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने के लिए पूरे तीन करोड़ रुपये की छत्रवृत्ति दी जाएगी। स्वेगा समीनाथन के पिता पेशे से किसान हैं और वह अपने परिवार के साथ इरोड जिले के कसीपालयम नामक एक छोटे से गांव में रहते हैं।

स्वेगा ने बताया कि इस सफलता में उनकी मदद डेक्सटेरिटी ग्लोबल संस्था ने की। वहीं डेक्सटेरिटी ग्लोबल संस्था का कहना है कि स्वेगा स्वामीनाथन इरोड के कसीपालयम गांव निवासी हैं और संस्था से जुड़कर उसने नेतृत्व विकास और करियर विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्वेगा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय भी डेक्सटेरिटी ग्लोबल और इसके संस्थापक शरद सागर को दिया है।

Related News