तमिल फिल्म जगत में 30 बरस तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री का नाम है जयललिता, इनके पास बेशुमार दौलत थी। जयललिता 1965 से 1980 तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। यहां तक कि देश की अन्य प्रमुख अभिनेत्रियां भी उनकी दौलत की बराबरी नहीं कर सकीं।
सन् 1980 में जयललिता ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और सियासत में आकर नई राह पर चल पड़ीं। सन् 1997 में आयकर विभाग ने उनके चेन्नई स्थित पोएस गार्डन रेजिडेंस स्थित आवास पर रेड की थी।
आयकर विभाग की इस रेड में एक्ट्रेस के पास 10500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 800 किलो चांदी और 28 किलो सोना मिला था. बाद में 2016 में उनके घर पर एक और छापेमारी की गई. उस समय 1250 किलो चांदी और 21 किलो सोना मिला था।
आपको बता दें कि इस उनके पास कुल 900 करोड़ रुपये की दौलत थी। हालांकि, इलेक्शन कमीशन को दिए हलफनामे में दौलत का यह आंकड़ा 188 करोड़ रुपए था।
--Advertisement--