img

जीन्स पहनना आजकल के युवाओं की पहली पसंद है. अगर इनदिनों के फैशन की बात करें तो कटी-फटी जीन्स का ट्रेंड ज्यादा है. लेकिन आजकल एक नई डिजाइन की जीन्स बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस जीन्स को बहुत अलग तरीके से बनाई गई. इसे देख कर आप इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. हमने अभी तक जो भी स्टाइलिश जीन्स देखी है वह इस दौर के हिसाब से अच्छी है लेकिन हम आज आपको जिस फैशन से रूबरू कराएंगे वो थोड़ी अलग लेकिन जबरदस्त है.

पीछे से फटी जीन्स

आज के इस दौर में ज्यादातर लोग कटी-फटी जीन्स ही पहन रहे हैं लड़कियां वही जीन्स खरीदती हैं जो अगल-बगल से कटी-फटी हो और उसे बड़े शौक से पहनती हैं. चलिए आज हम आपको कुछ इसी तरह की जीन्स दिखने जा रहे हैं. जो इनदिनों काफी ट्रेंड में है. इस जीन्स का नाम ‘ब्लैक डिस्ट्रेसड बम रिप हाई वेस्टेड स्कीनी जीन’ इस जींस को देखते ही आपको इसे पहनने का शौक चढ़ जाएगा.

 

यह जींस पीछे से कटी हुई है वो भी वहां जहां आप अंडरगारमेंट्स पहनते है. इस जींस को जींस यूनाइटेड किंगडम बेस्ड फैशन कंपनी ‘प्रीटी लिटिल थिंग’ ने डिजाइन किया है और उन्होंने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. आपको बता दें इस जीन्स को खरीदने वालों की लाइन अलग ही लग गई है और इसका चलन इन दिनों सबसे ज्यादा विदेशों में हैं. विदेशों में इन दिनों यह जींस काफी खरीदी जा रही हैं और लोग ऑनलाइन भी इसे मंगवाने के लिए कतार में खड़े हुए हैं..

--Advertisement--