कोरोना के साथ अब इस संक्रमण से डॉक्टरों की बढ़ी मुसीबत , जांच में हुई पुष्टि

img

कोरोना ने चीन के साथ दुनियाभर में अपना कहर मचा रखा है, जिसके कारण अब 1300 मौतें हो चुकी हैं. वहीँ अभी तक इस आंकड़े में लगातार वृद्धि होते हुए ही देखि जा रही है. लेकिन इसी बीच एक संक्रमण ने डॉक्टरों की मुसीबत बढ़ा दी हैं. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में करीब 45,000 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इसी बीच कोरोना की जांच के तरीके में थोड़ा और बदलाव किया गया है.

आपको बता दें कि डॉक्टर्स ने कोरोना मरीजों में एक नए लक्षण की पहचान की है. जिसके बाद उनकी मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल, चीन के हुबेई प्रांत में जांच के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि उन लोगों को भी संक्रमित लोगों में शामिल किया जा रहा है, जिनके सीटी स्कैन में फेफड़े का संक्रमण दिख रहा है.

गौरतलब है कि इस मामले में बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सिर्फ न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट पर ही भरोसा किया जा रहा था. ज्यादातर देशों में संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए हवाई अड्डे पर ही जांच की जा रही थी. उधर चीन के बाद अब सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में सामने आए हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में संक्रमित रोगियों की संख्‍या बढ़कर 50 हो गई है.

निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

Related News