दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश में भी लगेगा साप्ताहिक लॉकडाउन! जारी होंगे नए दिशा-निर्देश

img

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोविड केसों पर लगाम लगाने के लिए कई प्रद्रेश पहले ही वीकेंड कर्फ्यू (साप्ताहिक लॉकडाउन) का ऐलान कर चुके हैं। इसी क्रम में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी एक कदम उठाया है। प्रदेश में वायरस के मामलों को देखते हुए कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार एक बार फिर प्रदेश में पाबंदियां लगा सकती है।

lockdown

जानकारी के मुताबिक राज्य के विशेषज्ञों ने दिल्ली की तरह राजस्थान में भी दिशा-निर्देशों को लागू करने का सुझाव दिया है। कोविड-19 की कड़ी को तोड़ने के लिए जयपुर, जोधपुर समेत ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा सकता है

याद दिला दें कि गहलोत मंत्रिमंडल की आज की मीटिंग का प्रमुख एजेंडा कोरोना पर नियंत्रण है, जिसमें विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते सप्ताह दो मर्तबा गाइडलाइन जारी की जा चुकी है, ऐसे में अब एक बार फिर गहलोत प्रशासन नए दिशा-निर्देश जारी करेगी।

राज्य सरकार की पुरानी गाइडलाइन की पाबंदियां सात जनवरी से लागू होने जा रही हैं, ऐसे में उससे पहले की उन गाइडलाइन्स में फेरबदल किया जाना कंफर्म माना जा रहा है।

Related News