इस शहर में अब आसान होगा सफर, इस डेट शुरू हो जायेगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

img

गाजियाबाद। गाजियाबाद और मेरठ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को इस क्रिसमस पर दो तोहफे मिलने जा रहे हैं। दरअसल, प्रदेश सरकार 25 दिसंबर से गाजियाबाद से दिल्‍ली के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचलान शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद अब दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से किसान भी हट गए हैं।

electric buses

रास्ते खुल जाने से लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा और यात्रा भी सुविधाजनक हो जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में पहले ही इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर चुके हैं बताया जा रहा है कि गाजियाबाद शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो बनाया गया है। इसमें 20 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहर में अलग-अलग रूटों पर कुल 50 बसों का संचालन किया जाना है लेकिन गाजियाबाद को पहले चरण में चार रूटों पर सिर्फ 20 बसों का ही आवंटन हुआ है। शेष बसें कुछ महीने बाद चलाई जाएंगी। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 25 दिसंबर से बसों को चलाने की तैयारी है। वहीं 30 इलेक्ट्रिक बसें बाद में मिलेगी। नगर आयुक्त के मुताबिक शासन से बसों को चलवाने का आदेश मिल चुका है।

Related News