अब बिना दर्द एक मिनट में हो जाएगी मौत, इस देश में ‘सुसाइड मशीन’ को मिली कानूनी मंजूरी

img

नई दिल्ली। सुसाइड को लेकर विश्व भर में कई तरह की बातें होती रहती हैं। इसी बीच यूरोपीय देश स्विटजरलैंड ने आत्‍महत्‍या में मदद करने वाली मशीन को कानूनी वैधता प्रदान कर दी है। यह मशीन सिर्फ एक मिनट में ख़ुदकुशी की प्रक्रिया को पूरी कर देती है। इस मशीन की मदद से इंसान बिना दर्द के खुद को खत्म कर सकता है। इस मशीन को लेकर अब पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी है।

suicide machine

एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार ये मशीन एक ताबूत के आकार की बनी हुई है। इस मशीन के जरिये ऑक्सीजन का स्तर धीरे-धीरे कम करके हाइपोक्सिया और हाइपोकेनिया के तरीके से मौत दी जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ 30 सेकेंड में नाइट्रोजन की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है जिसके कारण ऑक्सीजन का स्तर 21 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत हो जाता है और कुछ ही सेकेंड में इंसान की मौत हो जाती है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है किया गया है कि यह मशीन ऐसे मरीजों के लिए बेहद मददगार साबित होगी है जो बीमारी की वजह से बोल या हिल नहीं पाते हैं। ये मशीन इतनी हल्की है कि इसे यूजर अपनी पसंदीदा जगह पर ले जा सकता है। इसके बाद मशीन का नष्‍ट होने योग्‍य कैप्‍सूल अलग हो जाता है ताकि उसे ताबूत की तरह से प्रयोग किया जा सके। इस मशीन को बनाने का आइडिया एक्जिट इंटरनेशनल के निदेशक और ‘डॉक्‍टर डेथ’ कहे जाने वाले डॉक्‍टर फिलीप निटस्‍चके ने दिया है।

Related News