भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार, बीते 24 घंटे में आये इतने नये केस…

img

बीते 24 घंटों में आए कोरोना 86,432 नए मामले, 1086 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। और बीते 24 घंटों में 1086 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69,561 पर पहुंच गई है।

     

स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 77.23 प्रतिशत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी नये आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,46,395 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 31,07,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गया है।

बीते 24 घंटों में किए गए 10 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 10,59,346 सैंपल की जांच की गई। यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अबतक 4,77,38,491 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Related News