देश में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या 12 हुई, दिल्ली में 5 नए केस

img

कोरोना वायरस की महामारी ने विकराल रूप ले लिया है, जिसके बाद कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीँ कोरोना वायरस जैसी बड़ी महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. वहीं आपको बता दें कि देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 606 कंफर्म केस मिले हैं.

बता दें कि इसी बीच कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है, जिसके बाद देश में अब तक 12 लोगों की जान इस महामारी ने ली है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि यह लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है. प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी.

CORONA के खिलाफ जंग में मेसी ने दी आर्थिक मदद, हॉस्पिटल को दान किए 8 करोड़ रुपए

Related News