CORONA के खिलाफ जंग में मेसी ने दी आर्थिक मदद, हॉस्पिटल को दान किए 8 करोड़ रुपए

img

नई दिल्ली ।। वैश्विक समस्या CORONA से लड़ने के लिए स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी और मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डिओला ने करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी की रकम को बार्सिलोना में अस्पताल क्लीनिक और घरेलू देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। बार्सिलोना के पूर्व खइलाड़ी और मैनेजर रहे गॉर्डिओला ने भी इतनी ही रकम दान की है। उन्होंने एंजेल सोलर डेनियल फाउंडेशन और बार्सिलोना मेडिकल कॉलेज द्वारा लॉन्च किए गए कैम्पेन में यह रकम दी।

इटली के बाद यूरोप में स्पेन पर CORONA का कहर सबसे अधिक टूटा है। यहां लगभग 2700 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और 40 हजार से ज्यादा पॉजीटिव केस सामने आए हैं।हॉस्पिटल क्लीनिक ने टि्वटर पर लिखा, ‘लियो मेसी ने क्लीनिक को CORONA से लड़ने के लिए मदद की है। आपकी प्रतिबद्धता और मदद के लिए बहुत शुक्रिया, लियो।’

पढ़िए-पाकिस्तानी क्रिकेटर मसीहा बनकर आए, CORONA के लिए किया ऐसा काम जो अभी तक इमरान खान ने नहीं किया

Related News