ओबामा ने कोरोना वायरस की दहशत से मास्क खरीदने वालों को दी ये सलाह, जानिए क्या

img

दुनियाभर में कोरोना ने वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, जहाँ एक तरफ इस वायरस से सबसे ज़्यादा चीन प्रभावित है, वहीँ दूसरी तरफ ये दुनिया के अन्य देशों में भी तेज़ी से फ़ैल रहा है. बता दें कि चीन, ईरान, इटली, अमेरिका, भारत और ब्रिटेन समेत बड़े देशों में कोरोना की वजह से दहशत बनी हुई है. भारत में भी अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस और मास्क को लेकर लोगों से अपील की है. दरअसल, बराक ओबामा ने फेस मास्क को लेकर यह अपील तब की है जब कई देशों में मास्क की कमी हो गई है और कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सिर्फ मास्क लगा लेने से ही कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है.

वहीं ओबामा की भी अपील कुछ इसी तरह की है. अपने एक ट्वीट में ओबामा ने कहा कि कोरोना से खुद की रक्षा करें. इसे लेकर सामान्य सावधानियां बरतने की आवश्‍यकता है. घर पर रहें, नियमित समय पर हाथ धोते रहें. मास्क को मरीजों की देखभाल में लगे हॉस्पिटल स्टाफ के लिए बचाएं. शांत रहें, विशेषज्ञों की राय लें सुनें और विज्ञान को फॉलो करें.

निकाह से मिला शांति का पैगाम, ‘शादी के कार्ड’ ने जीत लिया हिंदू-मुस्लिम का दिल

Related News