निकाह से मिला शांति का पैगाम, ‘शादी के कार्ड’ ने जीत लिया हिंदू-मुस्लिम का दिल

img

देहरादान॥ यहां के एक मुस्‍लिम शादी के लिए आमंत्रण लेटर में हिंदू भगवान की फोटो छपवाई है जो दोनों मजहब के लिए एकता का संदेश दे रहा है। इस निमंत्रण पत्र में गणेश जी और राधा-कृष्‍ण की फोटो है और साथ ही ‘चांद मुबारक’ भी प्रिंट कराया गया है। ये शादी का कार्ड दो समुदायों के बीच भी प्‍यार और मोहब्‍बत कायम करने की अनोखी पहल है। इस कार्ड के जरिए गंगा-जमुनी तहजीब को सामने लाया गया है।

उत्तराखंड राज्य के किच्छा के नगर के सैंजना गांव निवासी इमरान और उनके पिता फरियाद हुसैन ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने बेटे के निकाह को अमन का पैगाम देने वाली और सौहार्द्र कायम रखने की अनूठी पहल का उदाहरण बना दिया है हिंदुओं के घर भेजे गए निकाह के सभी कार्डों पर गणेश जी की तस्वीर लगाई गई है और न्योता भी हिंदू रीति-रिवाज की तरह ही दिया गया है।

ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा शहर से 7 किलोमीटर की दूरी पर सैजना गांव में रहने वाले सामान्य परिवार के फरियाद हुसैन के बेटे इमरान हुसैन का निकाह बहेड़ी के एक मुस्लिम परिवार में होने जा रहा है। निकाह की पूरी तैयारियों के साथ शादी के ‘इनविटेशन कार्ड’ भी बांटे जा रहे हैं। शादी का यह कार्ड धार्मिक सौहार्द का भी बड़ा उदाहरण बन गया है।

पढ़िए-CAA-NRC को लेकर उत्तराखंड से आई ये खुशखबरी, मुस्लिम समुदाय ने मानी हार?

शादी के ‘इनविटेशन कार्ड’ में गणेश जी की फोटो छपी हुई है। ये कार्ड जब उनके जानने वाले हिंदू भाइयों के घर गए तो सभी ने उनकी इस अनूठी पहल का दिल खोलकर स्वागत किया। कार्ड में गणेश जी की तस्वीर सबसे ऊपर लगाई गई है और श्लोक भी छापे गए हैं। दूल्हे के पिता फरियाद हुसैन का कहना है कि गणेश ज़ी एकता का प्रतीक होते हैं, इससे दोनों समुदाय के बीच भाईचारा बढ़ेगा।

Related News